विभिन्न आय वर्ग के बालक-बालिकाओं की बौद्धिक-योग्यता का अध्ययन
Devki Nandan Sharma
इस शोध पत्र में उच्च, मध्य एवं निम्न आय वर्ग के बालक-बालिकाओं की बौद्धिक-योग्यता का अध्ययन का अध्ययन करने हेतु शून्य परिकल्पना “विभिन्न आय वर्ग के बालक-बालिकाओं की बौद्धिक-योग्यता में कोई सार्थक अंतर नहीं है” का निर्माण किया । प्रदत्त संकलन हेतु डॉ0 मोहन चन्द्र जोशी द्वारा निर्मित सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षण का प्रयोग किया गया और पाया गया विभिन्न वर्ग के बालक-बालिकाओं की बौद्धिक यौग्यता में अन्तर होता है। उच्च एवं मध्य आय वर्ग की तुलना में निम्न आय वर्ग के बालक-बालिकाओं की बौद्धिक -योग्यता का स्तर निम्न होता है।
Devki Nandan Sharma. विभिन्न आय वर्ग के बालक-बालिकाओं की बौद्धिक-योग्यता का अध्ययन. International Journal of Multidisciplinary Education and Research, Volume 7, Issue 4, 2022, Pages 4-6