उच्च एवं मध्य आय वर्ग के बालक-बालिकाओं के शैक्षिक आकांक्षा स्तर का अध्ययन
Ashok Kumar
इस शोध पत्र्ा में उच्च एवं मध्य आय वर्ग के बालक-बालिकाओं के शैक्षिक आकांक्षा स्तर का अध्ययन का अध्ययन करने हेतु शून्य परिकल्पना ”उच्च एवं मध्य आय वर्ग के बालक-बालिकाओं के शैक्षिक आकांक्षा स्तर में कोई सार्थक अंतर नहीं है” का निर्माण किया । प्रदत्त संकलन हेतु डॉ. वी.पी. शर्मा एवं डॉ. अनुराधा गुप्ता द्वारा निर्मित शैक्षिक आकांक्षा स्तर मापनी का प्रयोग किया गया और पाया गया कि उच्च आय वर्ग के बालक-बालिकाओं के मध्य उनकी शैक्षिक आकांक्षा स्तर में अन्तर है यह अन्तर .01 स्तर पर सार्थक पाया गया। उच्च एवं मध्य आय वर्ग के बालक-बालिकाओं की शैक्षिक आकांक्षा में प्राप्त अंतर का कारण लिंग भेद हो सकता है बालिकाओं की अपेक्षा बालक उच्च शैक्षिक आकांक्षा रखते हैं।
Ashok Kumar. उच्च एवं मध्य आय वर्ग के बालक-बालिकाओं के शैक्षिक आकांक्षा स्तर का अध्ययन. International Journal of Multidisciplinary Education and Research, Volume 7, Issue 4, 2022, Pages 1-3