Vol. 5, Issue 1 (2020)
बिहार मे लीची के सुदृढ़ विपणन की आवश्यकता
Author(s): ललिन्द्र कुमार यादव
Abstract: बिहार राज्य में कृशि आधारित उद्योगों की असीम संभावनाएँ हैं। लीची की बागवानी कर नवीकरण के लाभ ले सकते हैं। जरूरत है इसके फलों को पकने के उपरान्त उचित भंडारण, विपणन तथा वितरण की व्यवस्था की। उचित व्यवस्था देषी मुद्रा ही नहीं वरन् विदेषी मुद्रा के अर्जन में भी सहायक है। यह आवष्यक है कि हम कृशि आधारित (यथा लीची) उद्योगों को बढ़ावा दें। उनके उचित भंडारण, वितरण तथा विपणन की व्यवस्था करें केवल तभी सम्भावनाओं का फायदा उठाया जा सकता है।